राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता में सरगुजा के आयुष्मान, शबनम व माही का हुआ छत्तीसगढ़ टीम में चयन

राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता में सरगुजा के आयुष्मान, शबनम व माही का हुआ छत्तीसगढ़ टीम में चयन

सरगुजा नेटबॉल संघ के तीन खिलाड़ी गाजियाबाद में 14 वीं सेंट्रल जोन नेशनल प्रतियोगिता में लेंगे भाग

अम्बिकापुर 14 वीं सेंट्रल जोन नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप गाजियाबाद उत्तरप्रदेश में 26 जुलाई से 28 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ सरगुजा से तीन खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़ राज्य टीम में चयन हुआ।

राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ सरगुजा से बालक वर्ग से आयुष्मान यादव एवं बालिका में माही मंसूरी, शबनम नाज का चयन हुआ है। सबसे बड़ी बात दोनों बालिका शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापूर की छात्रा हैं। खिलाड़ी नियमित रूप से गांधी स्टेडियम के बास्केटबॉल ग्राउंड में अभ्यास करते हैं। सरगुजा नेटबॉल खिलाड़ी लगातार जिले व राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।

सरगुजा जिला से चयनित तीनों खिलाड़ियों को नेटबॉल संघ के सचिव रजत सिंह, सौरभ सिन्हा, गौरव सिंह, के.पी सिंह, निशांत सिंह गोल्डी, खुशबू गुप्ता के साथ जिला नेटबाल संघ परिवार व सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने