जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का समापन, विजयी युवाओं को किया गया सम्मानित

मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनाओं के तहत आयोजित हुआ कौशल तिहार 2025

अम्बिकापुर जिला कौशल विकास प्राधिकरण सरगुजा एवं जिला प्रशासन सरगुजा के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित युवाओं के लिए कौशल तिहार 2025 का आयोजन किया गया। यह आयोजन 23 जुलाई 2025 को जिला स्तरीय सेक्टरवार कौशल प्रतियोगिता के रूप में सम्पन्न हुआ, जिसमें जिले में पंजीकृत वी.टी.पी. (वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवाइडर) के तहत दो प्रमुख सेक्टरों असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन और जनरल ड्यूटी असिस्टेंट में प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के बीच प्रतियोगिता कराई गई।

प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर चयनित युवाओं को आगामी राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता के लिए नामांकित किया गया है। इसी क्रम में आज आयोजित समापन समारोह में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री राजेश अग्रवाल विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह एवं अम्बिकापुर महापौर श्रीमती मंजूषा भगत थीं। इस अवसर पर सभापति श्री हरमिन्दर सिंह टिन्नी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पायल सिंह तोमर, श्रीमती दिव्या सिंह सिसोदिया, पार्षद श्री निरंजन राय, श्री भारत सिंह सिसोदिया, श्री विनोद हर्ष सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कौशल तिहार 2025 के माध्यम से जिले के प्रशिक्षित युवाओं को अपने हुनर के प्रदर्शन का अवसर मिला। प्रतियोगिता में युवाओं ने आत्मविश्वास के साथ हिस्सा लिया और अपने-अपने क्षेत्रों में श्रेष्ठता दिखाई। विजयी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट, ट्रॉफी और नकद पुरस्कार से दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्री राजेश अग्रवाल ने कौशल आधारित शिक्षा को आत्मनिर्भर भारत की नींव बताते हुए युवाओं से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्थानीय व राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के नए अवसरों को अपनाने की अपील की।

यह आयोजन सरगुजा जिले को कौशल के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल है। कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा ऐसे आयोजनों से न केवल युवाओं को मंच प्रदान किया जा रहा है, बल्कि उन्हें सम्मानित कर आत्मविश्वास भी बढ़ाया जा रहा है।

समारोह में अपर कलेक्टर श्री राम सिंह ठाकुर, उप संचालक रोजगार श्री एस.पी. त्रिपाठी, पॉलिटेक्निक कॉलेज प्राचार्य श्री आर.जे. पाण्डेय, लाइवलीहुड कॉलेज प्राचार्य श्री गिरीश गुप्ता, जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के संचालक श्री एम. सिद्दीकी, सहायक संचालक श्री ललित पटेल, तथा सहायक परियोजना अधिकारी श्री अकरम खान उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने