अम्बिकापुर, 29 जून 2025/
हर महीने के भारी-भरकम बिजली बिल से अब आमजन को राहत मिलने लगी है। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर - मुफ्त बिजली योजना आम उपभोक्ताओं के लिए वरदान साबित हो रही है। यह योजना ना सिर्फ आर्थिक बचत दे रही है, बल्कि ग्रीन एनर्जी को भी बढ़ावा दे रही है।
देवेंद्र नगर कॉलोनी के मनीष गुप्ता का अनुभव प्रेरणादायक
अम्बिकापुर के देवेंद्र नगर कॉलोनी निवासी श्री मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत अपने घर की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगवाया है। इस पर उन्हें सरकार से ₹78,000 की सब्सिडी भी प्राप्त हुई। सामान्यतः 3 किलोवाट सोलर संयंत्र लगाने में ₹1.95 लाख की लागत आती है।
उन्होंने बताया कि पहले उन्हें हर महीने ₹3,000 से ₹4,000 तक का बिजली बिल भरना पड़ता था, लेकिन अब पिछले तीन महीनों से उनका बिजली बिल शून्य आ रहा है। श्री गुप्ता ने इस योजना को "अक्षय ऊर्जा में एक क्रांति" बताते हुए सभी उपभोक्ताओं से इसका लाभ उठाने की अपील की है।
ऑनलाइन आवेदन की सरल प्रक्रिया
इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक उपभोक्ता राष्ट्रीय सौर ऊर्जा पोर्टल https://pmsuryaghar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए केवल बिजली उपभोक्ता संख्या, आधार कार्ड और घर की छत की तस्वीर जैसी सामान्य जानकारियों की जरूरत होती है। इसके अलावा उपभोक्ता अपने निकटतम बिजली विभाग कार्यालय में जाकर भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
सरकार का लक्ष्य – हर घर सौर ऊर्जा युक्त
सरकार का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक घरों में सौर ऊर्जा पैनल लगाकर स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाए और आम नागरिकों को बिजली बिल से राहत दी जा सके। यह योजना पर्यावरण संरक्षण और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक अहम कदम है।