टीएलसी सेंटर, लखनपुर में समर कैंप के तहत कार्यशाला आयोजित

टीएलसी सेंटर, लखनपुर में समर कैंप के तहत कार्यशाला आयोजित

लखनपुर, विकासखंड शिक्षा कार्यालय: टीएलसी सेंटर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, लखनपुर के मार्गदर्शन में "सीखना-सिखाना कार्यक्रम" के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के प्रतिनिधि श्री सौरव एवं श्री तन्मय द्वारा समर कैंप में आयोजित की जाने वाली विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों जैसे "सर्कल टाइम", "भाषा की दुनिया", "गणित के खेल" एवं "कला की दुनिया" पर गहराई से चर्चा की गई।

उन्होंने शिक्षकों को इन गतिविधियों की अवधारणाओं एवं उनके व्यवहारिक क्रियान्वयन के बारे में विस्तारपूर्वक बताया, जिससे समर कैंप के दौरान छात्रों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा दिया जा सके।

कार्यक्रम का समापन विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री डी.के. गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर बीआरसी श्री द्विपेश पांडेय एवं एबीईओ श्री मनोज तिवारी ने भी मार्गदर्शन प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने