सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आसामाजिक तत्वों एवं उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर लगातार धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम के मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 09/11/24 कों थाना कोतवाली पुलिस टीम कों जरिये मुखबीर सूचना मिला कि बौरीपारा महादेव गली मेन रोड़ सार्वजानिक स्थान मे एक व्यक्ति लोहे का तलवार लेकर लहराते हुए रास्ते आने जाने वाले एवं मोहल्ले के लोगो कों डरा धमकाकर भयभीत कर रहा हैं।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मौक़े पर पहुंचकर उक्त संदिग्ध व्यक्ति की घेराबंदी कर पकड़कर आरोपी के कब्जे से 01 नग लोहे का तलवार जप्त कर पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा अपना नाम सूरज साव उम्र 24 वर्ष साकिन खैरबार अम्बिकापुर का होना बताया, जो आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर सार्वजानिक स्थान पर तलवार रखकर लहराते हुए आमनागरिकों कों भयभीत करना स्वीकार किया गया, जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 789/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
.सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक विजय रवि, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक लालबाबू सिंह शामिल रहे।