विशेष पुलिस टीम एवं थाना लुन्ड्रा द्वारा आरोपियों के कब्जे से ग्रामीण एवं शहरी छेत्रो से चोरी की गई कुल 05 नग दुपहिया वाहन कुल किमती लगभग 05 लाख रुपये किया गया बरामद।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में सरगुजा पुलिस द्वारा चोरी हुए दुपहिया वाहनो मे अभियान चलाकर करने हेतु दिए गए थे दिशा निर्देश।
गत माह से अभी तक की स्थिति में कुल 28 दोपहिया वाहन आरोपियों के कब्जे से किया गया हैं बरामद।
ग्रामीण एवं शहरी छेत्रो मे दोपहिया वाहन चोरी के मामलो कों संज्ञान मे लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल के दिशा निर्देशन में दुपहिया वाहन चोरी के मामले मे विशेष टीम का गठन कर आरोपियो का पता तलाश कर गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गये थे, इसी क्रम में विशेष पुलिस टीम एवं थाना लुन्ड्रा पुलिस टीम द्वारा घटना मे शामिल संदेहियो के सम्बन्ध मे मुखबिरो को सतर्क किया गया था एवं विशेष टीम के सदस्य घटनास्थल एवं आसपास के छेत्रो मे संदिग्धो पर पैनी नजर रखे हुए थे। कि जरिये मुखबीर पुलिस टीम कों सूचना मिली कि ग्राम आरा चौकी बारियों राजपुर जिला बलरामपुर निवासी हबीब अंसारी चोरी की हौंडा साइन मोटरसायकल से घूम रहा हैं, जिसे पुलिस टीम के सतत प्रयास से पकड़कर पूछताछ किया गया, पूछताछ में संदेही द्वारा अपना नाम (01) हबीब अंसारी उम्र 20 वर्ष साकिन आरा चौकी बारियों थाना राजपुर जिला बलरामपुर का होना बताया, संदेही के कब्जे में रखे दोपहिया वाहन के बारे में पूछताछ करने पर टाल मटोल कर रहा था, पुलिस टीम द्वारा संदेही से हिकमतअमली से पूछताछ करने पर उक्त हौंडा साइन वाहन कों उदारी साप्ताहिक बाजार से चोरी करना स्वीकार किया गया, आरोपी से अग्रिम पूछताछ करने पर ग्रामीण एवं शहरी छेत्रो से कुल 05 नग दुपहिया वाहन चोरी कर अपने कब्जे में छिपाकर रखना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर कुल 05 नग दोपहिया वाहन बरामद किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, सरगुजा पुलिस द्वारा गत माह से अभी तक दोपहिया वाहन चोरी के मामलो में अभियान चलाकर शहर एवं ग्रामीण छेत्रो से चोरी की गई कुल 28 नग दोपहिया वाहन विभिन्न आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लुन्ड्रा उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक गणेश कदम, माणिक राम, नामूल राम, आरक्षक सतेंद्र दुबे, संजीव चौबे, विकाश सिंह, राहुल सिंह, अमित विश्वकर्मा, रमेश राजवाड़े, दीपक पाण्डेय, हेमंत लकड़ा, अनिल बड़ा, निरंजन बड़ा शामिल रहे।