प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिस को 52 लाख रूपए की राशि स्वीकृत

प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिस को 52 लाख रूपए की राशि स्वीकृत

अम्बिकापुर //  जिले के कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा में मृतकों के निकटतम वारिसों के लिए 52 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। जिसमें तहसील अम्बिकापुर के ग्राम रूखपुर के रिहान्स पैंकरा की मृत्यु आग से जलने से उनके वारिस सिमन ठाकुर, लुण्ड्रा तहसील के ग्राम असकला के निवासी नैतिक कुमार का मृत्यु पानी में डूबने से उनके वारिस (पिता) राजकुमार पैकरा, तहसील लुण्ड्रा के ग्राम बिल्हमा के निवासी फुलसुन्दरी की मृत्यु पानी में डूबने से होने के कारण उनके वारिस सुधनी, तहसील लुण्ड्रा के ग्राम उदारी के निवासी संदीप पैंकरा की मृत्यु सांप के काटने से होने के कारण उनके वारिस कलिन्दर, रघुनाथपुर तहसील के ग्राम असकला निवासी लक्षिमण राम की मृत्यु मधुमक्खी के काटने से उनके वारिस रूगन बाई, तहसील लखनपुर के ग्राम अलगा के निवासी भगत सिंह की मृत्यु कच्चा मकान के गिरने से उनके वारिस सनकुंवर, तहसील लखनपुर के ग्राम तुरना के निवासी रूपदेव की मृत्यु पानी में डूबने से उनके वारिस सेवक राम, तहसील सीतापुर के ग्राम बेनई के निवासी साक्षी तिर्की की मृत्यु पानी में डूबने से उनके वारिस रामकुमार, तहसील बतौली के ग्राम सलेयाडीह के निवासी राहुल की मृत्यु पानी में डूबने से उनके वारिस विनय कुमार पन्ना, तहसील अम्बिकापुर के तुर्रापानी निवासी मिठी गोस्वामी की मृत्यु पानी में डूबने से उनके वारिस महेश गिरी गोस्वामी, तहसील अम्बिकापुर के घुटरापारा निवासी रोहित लकड़ा की मृत्यु पानी में डूबने से उनके वारिस सीमा लकड़ा, तहसील मैनपाट के ग्राम केसरा निवासी शैलेष यादव की मृत्यु पानी में डूबने से उनके वारिस कुनहेन यादव, तहसील लुण्ड्रा के ग्राम जमोनी के निवासी फुलसुन्दरी जाति गोंड़ की मृत्यु पानी में डूबने से उनके वारिस रामाशंकर को 4-4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने