अम्बिकापुर // कलेक्टर श्री विलास भोस्कर के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे के नेतृत्व में बुधवार को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह पुस्तक मेले का आयोजन स्थानीय मल्टीपरपज स्कूल के सभागार में किया गया। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री रमेश सिंह, सहायक परियोजना समन्वयक श्री रविशंकर पांडे तथा श्री के के राय प्राचार्य मल्टीपरपज स्कूल अंबिकापुर उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ गुहे ने विद्यार्थी एवं शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आधुनिक जगत की समस्याओं का समाधान विज्ञान से ही किया जा सकता है। विज्ञान प्रदर्शनी में लगभग 40 मॉडलों का प्रदर्शन किया गया , यह मॉडल विभिन्न विकासखंड में आयोजित विज्ञान मेले से चयनित उत्कृष्ट मॉडल थे। कार्यक्रम के द्वितीय खंड में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बहुत उत्साह से भाग लिया,पुस्तक प्रदर्शनी में विज्ञान एवं गणित के पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में अंतिम सत्र विज्ञान सेमिनार का रहा।
.jpeg)
Tags
अंबिकापुर
.jpeg)