छत्तीसगढ़ में सरगुजा जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल मैनपाट में मैनपाट महोत्सव 2024 का आयोजन किया गया। ये महोत्सव हर साल किसी न किसी कारणों की वजह से चर्चा रहता है। मैनपाट महोत्सव के पहले दिन 23 फरवरी को पुलिस ने चेकिंग और पास के नाम पर पत्रकारों को रोक दिया और उनसे बदतमीजी की।
क्षेत्रीय विधायक रामकुमार टोप्पो को भी पुलिस ने चेकिंग के लिए बाहर रोक दिया। इसके बाद बीजेपी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष द्वारा तहसीलदार से मारपीट का मामला सामने आया। दरअसल, मैनपाट महोत्सव 2024 के पहले दिन नाम पुकारने के बाद बीजेपी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विक्की सोनी के द्वारा मंच में चढ़ने का प्रयास किया गया। इस दौरान तहसीलदार ने उन्हें जाने से रोक दिया ।इसके बाद दोनों के बीच मारपीट हो गई।
इसके बाद दूसरे दिन क्षेत्रीय विधायक रामकुमार टोप्पो और जिला प्रशासन के बीच समझौता करने की बातचीत हुई। इसके बावजूद तहसीलदार ने स्थानीय कमलेश्वरपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद सरगुजा पुलिस टीम ने बीजेपी युवा नेता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Tags
अंबिकापुर