सरगुजा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान अंतर्गत अम्बिकापुर स्थित आईसीआईआई बैंक के अधिकारी/कर्मचारियों कों यातायात नियमो के प्रति किया गया जागरूक

सरगुजा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान अंतर्गत अम्बिकापुर स्थित आईसीआईआई बैंक के अधिकारी/कर्मचारियों कों यातायात नियमो के प्रति किया गया जागरूक

जागरूकता कार्यक्रम के तहत बैंक अधिकारियो/कर्मचारियों कों दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने, चार पहिया वाहन मे सीट बेल्ट लगाने किया गया प्रेरित।

बैंक मे आए ग्राहकों कों अपने वाहन व्यवस्थित रूप से पार्किंग मे रखने बैंक अधिकारियो कों दी गई समझाईस।


अंबिकापुर // सरगुजा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान अंतर्गत आईसीआईसीआई बैंक में पदस्थ बैंक अधिकारियो/कर्मचारियों को यातायात के नियमो की जानकारी देकर जागरूक किया गया साथ ही बैंक मे वित्तीय लेन देन के कार्यों से आए आमनागरिकों/ग्राहकों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति अपने समुचित कर्तव्यों से अवगत कराया गया, जागरूकता कार्यक्रम के तहत बैंक कर्मचारियों कों दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के पश्चात ही वाहन चलाने की समझाईस दी गई, वाहन के सभी आवश्यक दस्तावेज की प्रति आवागमन मे वाहन के साथ मे रखने, एवं नाबालिग बालक/बालिकाओं कों दोपहिया वाहन का उपयोग ना करने देने तथा बैंक मे आए ग्राहकों कों अपने दुपहिया वाहन एवं चारपाहिया वाहन कों निर्धारित पार्किंग मे व्यवस्थित तरिके से खड़ी करने हेतु समझाईश दी गई, एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न कर वाहन दुर्घटनाओ से हो रहे जनहानी कों कम करने के हेतु सड़क सुरक्षा अभियान चलाये जाने की जानकारी दी गई।

सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात के नियमो के पालन हेतु त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर 9627344000 के बारे मे कर्मचारियों कों बताकर जागरूक किया गया, किसी भी व्यक्ति द्वारा यातायात के नियमो की अवहेलना करने पर सामान्य व्यक्तियों द्वारा उक्त व्यक्ति की शिकायत त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर पर भेजी जा सकती हैं, जिस पर सम्बंधित व्यक्ति के विरुद्ध ऑनलाइन चालान की प्रक्रिया की जाती हैं, सरगुजा पुलिस द्वारा शिकायत करने वाले व्यक्तियों की जानकारी गोपनीय रखी जाती हैं।

जागरूकता कार्यक्रम में यातायात शाखा से प्रधान आरक्षक जितेन्द्र यादव, मनोज मालवीय, आरक्षक पवन कन्नौजिया शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने